Dalhousie News : डलहौज़ी हलचल (Dalhousie) : नागरिक अस्पताल डलहौज़ी में एनपीए समेत अन्य मांगें पूरी न होने पर चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक बुद्धवार को भी जारी रही ।
कई रोगियों को डॉक्टरों की हड़ताल की जानकारी नहीं थी। इस बीच नागरिक अस्पताल में रोगी ओपीडी के बाहर भटकते हुए नजर आये । डॉक्टर सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक ओपीडी में नहीं बैठे । हालांकि 12:00 बजे के बाद रोगियों का इलाज शुरू कर दिया गया लेकिन जो मरीज सुबह 9:30 से अपने इलाज के लिए आये थे उन्हें भारी ठण्ड में बैंच पर बैठ कर डॉक्टरों का इन्तजार करना पड़ा । कुछ मरीज तो ऐसे थे जो भारी ठण्ड में थर थर कांप रहे थे । हालाँकि अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं जारी थी ।
बता दें की पेन डाउन स्ट्राइक से पहले चिकित्सक अस्पतालों में काले बिल्ले लगाकर सेवाएं दे रहे थे, लेकिन 13 फरवरी को सरकार के साथ हुई बैठक का एजेंडा न मिलने पर अब उन्होंने पेन डाउन स्ट्राइक करने का निर्णय लिया है जिससे मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।