डलहौज़ी हलचल (Dalhousie) : डलहौजी (Dalhousie) निवासी पूजन गुप्ता ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 उतीर्ण कर अपना और परिवार के साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया है। पूजन का एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 में सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर (सीजीएसटी इंस्पेक्टर) के पद पर चयन हुआ है।
पूजन की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है । पूजन के पिता समीर गुप्ता डलहौज़ी (Dalhousie) में कारोबारी हैं जबकि माता अंजली गुप्ता गृहणी हैं इससे पूर्व भी मेधावी छात्र पूजन ने यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा भी उतीर्ण कर चुके हैं।
उधर होनहार छात्र के एसएससी (सीजीएल) 2023 की परीक्षा सफल करने के पश्चात व्यापर मंडल डलहौज़ी के प्रधान राकेश चौभ्याल, होटल एसोसिएशन डलहौज़ी में के अध्यक्ष नरेंद्र पुरी ने उनके परिवार के लोगों को क्षेत्रीय लोगों ने बधाई दी है और पूजन के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूजन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरे है। ।