Dalhousie News : डलहौज़ी हलचल (Dalhousie) : पर्यटन नगरी डलहौजी (Dalhousie) में बीते दिनों हुए हिमपात के बाद सडक पर जमी बर्फ को हटाकर नगर परिषद डलहौजी ने शहर के सभी प्रमुख मार्गो को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है । सडक से बर्फ हटने के बाद लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आई है।
डलहौजी के बस स्टैंड से लेकर सुभाष चौक, सुभाष चौक से गांधी चौक व कोर्ट रोड से बर्फ हटाकर मार्गो पर छोटे वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गई है । वहीँ बनीखेत से डलहौजी तक वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से सुचारू करवा दी गई है जिससे अब पर्यटक बनीखेत से निजी वाहनों में डलहौजी आ कर यहाँ के नजारों का दीदार कर सकेंगे।
नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए नगर परिषद के कर्मचारियों ने दिन रात कार्य करके बर्फ को सड़कों से हटा कर यातायात को बहाल कर दिया है । उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है की सुबह व शाम काफी ज्यादा पाला सडक पर जम जाने के कारण वाहन स्किड होते हैं इसलिए वाहनों को सावधानी पूर्वक चलायें ।