skip to content

 Dalhousie News : पर्यटन नगरी डलहौजी में हिमपात से बाधित मार्गो पर यातायात व्यवस्था बहाल

Published On:

Dalhousie News :  डलहौज़ी हलचल  (Dalhousie) : पर्यटन नगरी डलहौजी (Dalhousie) में बीते दिनों हुए हिमपात के बाद सडक पर जमी बर्फ को हटाकर नगर परिषद डलहौजी ने शहर के सभी प्रमुख मार्गो को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल कर दिया है । सडक से बर्फ हटने के बाद लोगों की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट आई है।

Dalhousie

डलहौजी के बस स्टैंड से लेकर सुभाष चौक, सुभाष चौक से गांधी चौक व कोर्ट रोड से बर्फ हटाकर मार्गो पर छोटे वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी गई है । वहीँ बनीखेत से डलहौजी तक वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से सुचारू करवा दी गई है जिससे अब पर्यटक बनीखेत से निजी वाहनों में डलहौजी आ कर यहाँ के नजारों का दीदार कर सकेंगे।

Dalhousie

नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने बताया कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए नगर परिषद के कर्मचारियों ने दिन रात कार्य करके बर्फ को सड़कों से हटा कर यातायात को बहाल कर दिया है । उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है की सुबह व शाम काफी ज्यादा पाला सडक पर जम जाने के कारण वाहन स्किड होते हैं इसलिए वाहनों को सावधानी पूर्वक चलायें ।

Dalhousie
Dalhousie