Dalhousie News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : विकसित भारत संकल्प यात्रा वीरवार को डलहौज़ी (Dalhousie ) के मुख्य गाँधी चौक पहुंची। यहां एस डी एम अनिल भारद्वाज की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के यहाँ पहुँचने पर यात्रा का स्वागत किया गया । इस दौरान स्टाल लगा कर लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान लोगों ने गाँधी चौक में प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश भी सुना, जिसमें इस यात्रा का महत्व समझाया गया। वहीँ इस मौके पर एस डी एम अनिल भारद्वाज ने लोगों को विकसित भारत बनाने में योगदान देने हेतु शपथ भी दिलवाई।
इस अवसर पर नगर परिषद् डलहौज़ी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल , कनिष्ट अभियंता नगर परिषद डलहौज़ी संजीव कुमार, नगर परिषद डलहौज़ी (Dalhousie )के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, समस्त वार्ड पार्षद और लाभार्थी मौजूद रहे।
इस दौरान एस डी एम अनिल भारद्वाज ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का यहाँ पहुंचने पर स्वागत किया गया है और लोगों को विकसित भारत बनाने में योगदान देने हेतु शपथ भी दिलवाई गई है । उन्होंने लोगों से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
वहीँ नगर परिषद् डलहौज़ी (Dalhousie ) की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल ने कहा कि यात्रा की वैन का यहाँ पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । उन्होंने कहा की यात्रा में आई टीम का हार पहना कर स्वागत किया गया । उन्होंने कहा की लोगों को वीडियो संदेश द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है ।
उधर लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं के बारे में बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त किया ।