डलहौज़ी हलचल (चंबा) : डलहौज़ी पुलिस थाना की टीम ने भरमौर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के गोली जीरो प्वाइंट पर नाके के दौरान एक तस्कर को एक सौ चौवालिस ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए चरस को पानी की बोतल में छिपाया था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उसकी योजना नाकाम रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डलहौज़ी थाना के तहत हेड कांस्टेबल चमन कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने गोली जीरो प्वाइंट पर नियमित जांच नाका लगाया था। इस दौरान छत्तीस वर्षीय तेगा राम, पुत्र चंद राम, निवासी गांव मक्कन सनवाल, तहसील चुराह, चौहड़ा डैम की ओर से पैदल आ रहा था। पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गया और अपने हाथ में पकड़ी हुई पानी की बोतल को दूर फेंक दिया।
पुलिस ने तुरंत आरोपी को काबू कर लिया और जब पानी की बोतल की जांच की गई तो उसमें प्लास्टिक की थैली में रखी चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशीले पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले की पुष्टि एसपी चंबा अभिषेक यादव ने की है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी यह चरस कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करने की योजना थी।