डलहौज़ी हलचल (चंबा) : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डलहौज़ी पुलिस को आज एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी। पुलिस थाना डलहौज़ी की टीम जब गश्त पर थी, तो छावनी क्षेत्र के समीप वर्षाशालिका के पास एक युवक को देखकर संदेह हुआ, जो पुलिस को देखकर घबरा गया।
घबराहट के आधार पर पुलिस ने युवक से पूछताछ की, लेकिन वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। इसके बाद जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से 4.52 ग्राम चिट्टा (हीरोइन) बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान विक्रमजीत सिंह (22 वर्ष), पुत्र सुखविंदर सिंह, निवासी गांव कोर्ट धर्मचंद कलां, तहसील एवं जिला तरनतारन, पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट (मादक द्रव्य अधिनियम) की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
इस पूरी कार्रवाई की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी डलहौज़ी जगबीर सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।