डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : आपदा प्रबंधन में आम लोगों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से आज डलहौजी पब्लिक स्कूल डलहौज़ी में अग्निशमन विभाग और नगर परिषद डलहौज़ी के संयुक्त तत्वाधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान अग्निशमन विभाग के जवानों ने डीपीएस डलहौज़ी के अध्यापकों और अन्य स्टाफ के सदस्यों को आग लगने के दौरान और अन्य आपदाओं से बचाव हेतु जागरूक किया ।
वहीँ इस अवसर पर आपदा के समय बचाव के कार्य की जानकारी देने के साथ इसमें इस्तेमाल होने वाले उपकरणों की भी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान अग्निशमन विभाग से फायरमैन रुमाल सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आम लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, ताकि भविष्य में प्राकृतिक और मानव प्रेरित आपदाओं से जीवन के जोखिम को कम किया जा सके।
वहीं नगर परिषद डलहौज़ी के फारेस्ट गार्ड सुनील कुमार ने अध्यापकों को अपने विद्यार्थिओं को नागरिक सुरक्षा कौशल सीखने और उन्हें आत्मरक्षा के लिए अन्य लोगों को इससे जोड़ने की सलाह दी।
इस अवसर पर अग्निशमन विभाग से फायर मैन रूमाल सिंह, लीडिंग फायर मैन अशोक कुमार और चालक रविंद्र कुमार सहित नगर परिषद डलहौजी से वन रक्षक सुनील कुमार ,बाबु राम, अशोक कुमार और मुलख राज मौजूद रहे ।