डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : डलहौजी के बनीखेत निवासी गायक लवी शर्मा ने अपने नए वीडियो गीत ‘मौज लेनी’ को यूट्यूब पर एलआर म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया है। इस गीत में लवी शर्मा ने पहाड़ी धुन पर आधारित ‘मौज लेनी रोज लेनी नहीं मिले तो खोज लेनी’ को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत किया है। खूबसूरत खजियार की वादियों में फिल्माए गए इस गीत को दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है।
कलाकारों की भागीदारी और गीत का विमोचन
इस म्यूजिक वीडियो में लवी शर्मा के साथ कमल राणा, इष्शिता और पियूष मिन्हास ने अभिनय किया है। गाने का विमोचन लवी शर्मा की मौसी, सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल सुदर्शना शर्मा ने किया।
संगीत में लवी शर्मा का योगदान और उनकी पृष्ठभूमि
लवी शर्मा मर्चेंट नेवी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उन्हें संगीत का गहरा शौक है। लवी शर्मा अपनी छुट्टियों में गायकी के प्रति अपने जुनून को संजोते हैं और इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्रतिभा को और निखारने का प्रयास किया।
ये रहे उपस्थिति
इस खास मौके पर नगीन शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, ईशा शर्मा, रवि महाजन, गौरव शर्मा, विवेक ठाकुर और हितेश महाजन सहित कई लोग मौजूद थे।