डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुनियाला में गुरुवार को जोनल स्तरीय अंडर-14 लड़कियों की खेल स्पर्धाओं का समापन समारोह हुआ। इस आयोजन में बीपीओ और राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला बनीखेत के प्रधानाचार्य प्रीतम चंद ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो, मैडल, और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन राकेश ठाकुर ने किया।
खेल स्पर्धाओं के परिणाम
इस खेलकूद प्रतियोगिता में 25 विभिन्न स्कूलों की 255 छात्राओं ने भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न खेलों के परिणाम इस प्रकार रहे:
- वॉलीबॉल प्रतियोगिता: रावमापा भुनाड़ विजेता, रावमापा समलेयु उपविजेता।
- खो-खो प्रतियोगिता: रावमापा बलेरा विजेता, रावमापा गुनियाला उपविजेता।
- कबड्डी प्रतियोगिता: रावमापा डलहौजी विजेता, रावमापा भुनाड़ उपविजेता।
- बैडमिंटन प्रतियोगिता: रावमापा नगाली विजेता, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कमलाड़ी उपविजेता।
- चेस प्रतियोगिता: राजकीय माध्यमिक पाठशाला पुखरी विजेता।
- रेसलिंग प्रतियोगिता: राजकीय माध्यमिक पाठशाला भरूडी विजेता।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि प्रीतम चंद ने खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने खेल की भावना को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि खेलों में हार-जीत का महत्व नहीं है, बल्कि अनुभव प्राप्त करना अधिक महत्वपूर्ण है। शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बौद्धिक विकास के लिए शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को खेल और शिक्षा में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा दी।
डलहौजी और हिमाचल प्रदेश में आयोजित यह जोनल स्तरीय खेल स्पर्धा प्रतिभाशाली लड़कियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुई, जहां उन्होंने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।