डलहौजी हलचल, सरकाघाट: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के तत्वावधान में सरकाघाट के रविंद्र नाथ टैगोर राजकीय महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय पुरुष इंटर कॉलेज बास्केटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ। प्रतियोगिता के फाइनल में डीएवी कॉलेज, कांगड़ा ने आरएनटी कॉलेज, सरकाघाट को 88-70 के स्कोर से हराकर खिताब अपने नाम किया। एचपीयू पीजी सेंटर, शिमला ने भौरंज कॉलेज को 68-47 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता का आयोजन और समापन समारोह
चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 महाविद्यालयों से 240 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन, व्यवसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर धर्माणी ने प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और खेलों के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में धर्मपुर विधायक चंद्रशेखर और सरकाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी पवन ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि का संदेश
मंत्री राजेश धर्माणी ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद गतिविधियां छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के समान खेलों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।
“प्रदेश सरकार ने स्कूली स्तर से ही खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए आधारभूत ढांचा तैयार किया है। प्रत्येक स्कूल में 15 मिनट का अनिवार्य शारीरिक व्यायाम सुनिश्चित किया गया है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकाघाट कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में सोलर पैनल जल्द ही लगाए जाएंगे। इसके अलावा, कॉलेज में इंडोर बास्केटबॉल स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
अन्य घोषणाएं
- आईटीआई तड़ा और पपलोग के रखरखाव के लिए धनराशि जल्द जारी की जाएगी।
- आईटीआई भदरौता, भांबला और मौंही के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया है।
- सरकाघाट में हिमाचल प्रदेश का पहला गर्ल्स बास्केटबॉल हॉस्टल स्थापित किया जाएगा।
कार्यक्रम की विशेषताएं
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
उपस्थित गणमान्य व्यक्तित्व
समारोह में एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा, डीएसपी संजय गौतम, कांग्रेस प्रवक्ता जय कुमार आजाद, पीटीए मुख्य सलाहकार जीवन लाल गुप्ता, पंचायत प्रधान निशा कुमारी, प्राचार्य डॉ. आर.आर. कौंडल और आयोजन सचिव प्रो. दिनेश ठाकुर सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान किया और हिमाचल प्रदेश में खेलों के प्रति बढ़ते उत्साह को प्रदर्शित किया। इस आयोजन से प्रदेश में खेल संस्कृति को नया आयाम मिला है।
#HimachalPradesh #BasketballTournament #DAVKangra #RNTCollegeSarkaghat #SportsInEducation