skip to content

उपायुक्त शिमला ने पोषण जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (शिमला)

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज पोषण माह के अंतर्गत शिमला में आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली का आयोजन सीटीओ चौक से शुरू होकर शेर-ए-पंजाब तक किया गया। रैली में स्कूली छात्रों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने सही पोषण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, संतुलित आहार खाना है कुपोषण दूर भगाना है, सही पोषण देश रोशन जैसे नारो से लोगों को जागरूक किया। 

उपायुक्त ने कहा कि रैली में लगभग 300 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं 200 स्थानीय स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है। रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को सही पोषण के प्रति जागरूक करना है ताकि सही पोषण-देश रोशन के उद्देश्य की पूर्ति हो सके। 

उन्होंने कहा कि पोषण माह का आयोजन 01 से 30 सितम्बर 2023 तक किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्थानीय स्तर पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण की थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत रखी गई है। इसी थीम पर आधारित जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। 

30 सितम्बर को आयोजित किया जायेगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा कि पोषण माह के समापन अवसर पर बचत भवन शिमला के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमे पोषण माह के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले आईसीडीएस ब्लॉक को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में बच्चों द्वारा पोषण रैंप वॉक का भी आयोजन कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।