डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला ) जी एल महाजन : 25 जुलाई 2024: काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉ. राजीव भारद्वाज ने लोक सभा में शून्य काल के दौरान काँगड़ा जिला के नूरपुर क्षेत्र में सैनिक स्कूल और चम्बा जिला के चुराह में एक केन्द्रीय विद्यालय खोलने की मांग की है। उन्होंने चम्बा में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT) स्थापित करने का भी प्रस्ताव रखा, यह बताते हुए कि NHPC के पास पर्याप्त सरप्लस भूमि उपलब्ध है जो NIT के लिए उपयुक्त है।
डॉ. राजीव भारद्वाज ने जोर देकर कहा कि हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में केवल एक NIT संस्थान हमीरपुर में स्थित है, और चम्बा में एक नया NIT संस्थान खोलने से छात्रों की उच्च शिक्षा की बढ़ती मांग पूरी होगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि चम्बा जिला, जिसे 2018 में “आकांक्षी जिला” घोषित किया गया था, में ठांचागत सुविधाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।
केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश की लाइब्रेरियों के लिए मंजूर की धनराशि
केन्द्रीय सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेन्दर सिंह शेखावत ने लोक सभा में घोषणा की कि केन्द्र सरकार ने नेशनल मिशन ऑफ लाइब्रेरी के अंतर्गत राजकीय जिला पुस्तकालय बिलासपुर और सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन को क्रमशः 86.87 लाख रुपये और 223.00 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें से 74.66 लाख रुपये की राशि राजकीय जिला पुस्तकालय बिलासपुर को जारी कर दी गई है, जबकि सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन को जल्द ही स्वीकृत धनराशि जारी की जाएगी।
इस महत्वपूर्ण घोषणा के बाद, क्षेत्र में शिक्षा और सांस्कृतिक विकास के नए आयाम खुलेंगे, जो कि स्थानीय निवासियों और छात्रों के लिए लाभकारी साबित होंगे।