skip to content

चुराह में तैनात स्पैशल पुलिस ऑफिसर्स (एसपीओ) को जम्मू कश्मीर की तर्ज पर वेतनमान देने की मांग

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) 3 अगस्त 2024 – कांगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज ने संसद में शून्य काल में बोलते हुए जम्मू कश्मीर से सटे चंबा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र चुराह में तैनात स्पैशल पुलिस ऑफिसर्स (एसपीओ) को जम्मू कश्मीर में तैनात एसपीओ की तर्ज पर वेतनमान देने की मांग की है।

डॉ. भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 1998 में इस क्षेत्र में हुए आतंकी हमले में 35 स्थानीय लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था तथा अनेक लोगों को आतंकवादी अपने साथ ले गए थे जिनका आज तक पता नहीं लग पाया है। इस घटना के बाद सरकार ने जम्मू कश्मीर की तर्ज पर स्थानीय पुलिस की मदद के लिए 520 स्पैशल पुलिस ऑफिसर्स (एसपीओ) तैनात किए थे जिन्हें प्रति माह 1500 रुपये वेतनमान तय किया गया था।

एसपीओ की भूमिका और योगदान

उन्होंने बताया कि ये स्पैशल पुलिस ऑफिसर्स संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त, मेला ड्यूटी, नाकाबंदी ड्यूटी और वीवीआईपी ड्यूटी सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं, जिससे इस संवेदनशील क्षेत्र में शांति और अमन व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिली है।

वेतनमान में असमानता

डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि वर्ष 2006-07 में हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में तैनात इन स्पैशल पुलिस ऑफिसर्स (एसपीओ) का वेतन बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया था। लेकिन अब हिमाचल में तैनात इन एसपीओ को मात्र 6000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जा रहा है जबकि समान सेवाएं दे रहे जम्मू कश्मीर में कार्यरत एसपीओ को 18000 से 20000 रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जा रहा है।

समान वेतनमान की मांग

उन्होंने कहा कि अपने जीवन के 26 बहुमूल्य वर्ष देश सेवा को समर्पित कर चुके इन हिमाचली स्पैशल पुलिस ऑफिसर्स को जम्मू कश्मीर में कार्यरत उनके समकक्ष एसपीओ के बराबर वेतनमान प्रदान किया जाए ताकि वे सम्मानजनक जीवन जी सकें।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।