skip to content

चम्बा में केन्द्रीय सुरक्षा बलों का प्रशिक्षण केंद्र खोलने की मांग, सांसद डॉ. राजीव भरद्वाज ने की अमित शाह से मुलाकात

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला) जीएल महाजन :  काँगड़ा से लोकसभा सांसद डॉ. राजीव भरद्वाज ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में केन्द्रीय सुरक्षा बलों का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने का अनुरोध किया।

डॉ. भारद्वाज ने कहा कि चम्बा जिला सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है और इस क्षेत्र में शांति व सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु केन्द्रीय बलों की स्थायी उपस्थिति आवश्यक है।

स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स के मानदेय में वृद्धि की मांग

सांसद ने चम्बा व चुराह जैसे दुर्गम सीमावर्ती इलाकों में कार्यरत स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स (SPOs) की समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि ये अधिकारी वर्षों से कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मानदेय नहीं मिल रहा, जिससे वे आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि जम्मू-कश्मीर में तैनात SPOs को हिमाचल के SPOs से अधिक मानदेय दिया जाता है, जबकि दोनों का कार्यक्षेत्र व जोखिम समान है।

गृहमंत्री करेंगे कांगड़ा दौरा

डॉ. भरद्वाज ने अमित शाह से आग्रह किया कि वे आगामी गर्मियों में काँगड़ा संसदीय क्षेत्र का दौरा करें, जिसे श्री शाह ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। गृहमंत्री अमित शाह ने सांसद द्वारा उठाए गए सभी मुद्दों पर सकारात्मक सहमति जताई और संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश भी दिए। डॉ. राजीव भरद्वाज ने श्री शाह का आभार जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल जैसे पर्वतीय और सीमावर्ती राज्यों की सुरक्षा और विकास के प्रति यह रुख स्वागतयोग्य है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।