skip to content

मेडिकल कॉलेज चंबा के बायोकमेस्ट्री विभाग में इलैक्ट्रोलाइज एैनालाइजर मशीन स्थापित

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2
डलहौज़ी हलचल (संगडाह) विजय आजाद : पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज चंबा के बायोकमेस्ट्री विभाग में इलैक्ट्रोलाइज एैनालाइजर मशीन स्थापित की गई है, जिसको मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉक्टर एस एस डोगरा के द्वारा पूजा अर्चना के साथ विधिवत तरीके से स्थापित किया गया।

इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर एस एस डोगरा ने कहा कि इस मशीन के लगने से जिला भर के आम जनमानस के साथ मरीजों को बहुत फायदा होगा। जो टैस्ट पहले बाहर होते थे अब वो सीधे तौर पर यहां उपलब्ध होंगे ।  इस मशीन से एल एफ टी, आर एफ टी, युरिकएस्ड, हार्ट, किडनी, शूगर और लिवर और  एमरजेंसी इलैक्ट्रोलाइट टैस्ट सहित कई और तरह के टैस्टों की सुविधा लोगों को मिलेगी।

इस मौके पर  मेडिसन विभागाध्यक्ष डॉक्टर पंकज गुप्ता, बायोकमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर जावेद मुल्ला, एनाटमी विभागाध्यक्ष डॉक्टर हरीश चतुवेर्दी, फार्मा विभागाध्यक्ष डॉक्टर अदिती चतुवेर्दी, माइक्रो वायोलोजी विभाग के डॉक्टर श्रीधर राव, बायोकमेस्ट्री विभाग के डॉक्टर पूजा सहोत्रा, डॉक्टर गौरव कटोच सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।