डलहौज़ी हलचल (SHIMLA): राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, क्षेत्रीय निदेशालय शिमला को “क” क्षेत्र में हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु वर्ष 2022-23 के लिए प्रथम पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।
इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, क्षेत्रीय निदेशालय शिमला के कार्यालयाध्यक्ष श्री राकेश वर्मा को महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, राजस्थान, शील्ड प्रदान कर पुरुस्कृत करेंगे तथा हिंदी राजभाषा अधिकारी श्री राहुल यादव माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, राजस्थान द्वारा प्रमाण पत्र ग्रहण करेगें । ज्ञात हो कि वर्ष 2020-21 व वर्ष 2021-22 के लिए भी राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम क्षेत्रीय निदेशालय शिमला को हिंदी भाषा के प्रचार प्रसार एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रथम पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया जा चुका है।
पुरुस्कार वितरण समारोह, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर क्षेत्र-1 तथा उत्तर क्षेत्र-2 के एक दिवसीय संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार का आयोजन दिनांक 28.12.2023 को प्रातः 09.00 बजे से “भारतीय प्रद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), जोधपुर (राजस्थान) के ऑडीटोरियम (श्री ज्ञान चन्द्र घोष लेक्चर हॉल बिल्डिंग, रूम नंबर 110) में किया जाएगा। समारोह में माननीय राज्यपाल, राजस्थान मुख्य अतिथि होंगे तथा माननीय गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री अजय कुमार मिश्रा एवं माननीय गृह राज्य मंत्री श्री निशिथ प्रामाणिक विशिष्ट अतिथि होगें । तथा यह पुरुस्कार माननीय राज्यपाल श्री कलराज मिश्र, राजस्थान द्वारा प्रदान किये जायेंगे ।
क्षेत्रीय निदेशक श्री राकेश वर्मा, ने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली को इस पुरुस्कार के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है । साथ ही साथ अपनी टीम राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम, शिमला को बधाई का पात्र बताया । । उनका यह भी कहना है कि इस कार्य के लिए हमने कोई विशेष अतिरिक्त काम, पुरस्कार प्राप्ति के लिये कभी भी सोच कर नही किया है । बल्कि हम तो सिर्फ हिंदी विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का विधिवत पालन करते रहे है, और ये पुरस्कार इनाम के तौर पर अपने आप ही मिलते चले गए । उन्होंने कहा कि निगम के लिए यह गौरव की बात है । पुरस्कार के मिलने से निगम को हिंदी भाषा में कार्य करने के लिए प्रोत्साह मिलेगा व निरंतर प्रेरणा मिलती रहेगी
क्षेत्रीय निदेशक महोदय ने अंत में कहा कि हिंदी को बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किये गए प्रयास भविष्य में भी जारी रखे जायेंगे ।