skip to content

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बावा भूतनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (मंडी) : महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर उपायुक्त एवं अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी, अपूर्व देवगन ने सपरिवार एवं गणमान्य लोगों के साथ राज देवता माधव राय के प्रांगण में पारंपरिक शिवरात्रि महायज्ञ में भाग लिया। उन्होंने टारना स्थित मां श्यामा काली मंदिर में शीश नवाया और बड़ा देव कमरूनाग जी की पूजा-अर्चना कर जिलावासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की।

इसके उपरांत उपायुक्त ने राज माधव राय मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा बावा भूतनाथ मंदिर में हवन यज्ञ में शामिल हुए। वह राज माधव मंदिर से बावा भूतनाथ के लिए निकली लघु जलेब में भी सम्मिलित हुए, जिसमें पुलिस टुकड़ी, होमगार्ड बैंड एवं मंडी जनपद के राज देवता भी मौजूद रहे। इस दौरान भूतनाथ मंदिर तक लघु जलेब के माध्यम से बावा भूतनाथ को निमंत्रण दिया गया।

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन

समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर नगर निगम महापौर वीरेंद्र भट्ट, पार्षदगण, सर्व देवता समाज समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा एवं अन्य प्रतिनिधि, अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, एसडीएम ओम कांत ठाकुर सहित अन्य अधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित रहे।

जनता को महाशिवरात्रि मेले में भाग लेने का निमंत्रण

अपूर्व देवगन ने सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मंडी के अंतरराष्ट्रीय मेले में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि 27 फरवरी से 5 मार्च तक चलने वाले इस आयोजन में देवी-देवताओं, उनसे जुड़ी पवित्र परंपराओं एवं समृद्ध देव संस्कृति से आम जनता को जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन

देव संस्कृति को मजबूत करने का प्रयास

उपायुक्त ने कहा कि इस महासमागम का उद्देश्य देव संस्कृति को और अधिक सुदृढ़ बनाना है, जिससे युवा पीढ़ी का इससे गहरा जुड़ाव हो। उन्होंने कहा कि सभी परंपराओं का पूरी श्रद्धा से निर्वहन करते हुए जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।