डलहौज़ी हलचल (चंबा): उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने 28 जनवरी को जिला मुख्यालय चंबा के केंद्रीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला जुलाहकड़ी और राजकीय माध्यमिक पाठशाला जुलाहकड़ी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालयों में विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाओं और शिक्षा पद्धतियों का विस्तृत निरीक्षण किया।
शिक्षा स्तर संतोषजनक पाया गया
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन किया और इसे संतोषजनक पाया। उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा स्तर को निरंतर सुधारने की दिशा में प्रयासरत रहने के लिए प्रोत्साहित किया और बच्चों को समझाने के आसान तरीकों को अपनाने का सुझाव दिया।
नई शिक्षण पद्धतियों की सराहना
उपायुक्त ने केन्द्रीय राजकीय माध्यमिक पाठशाला जुलाहकड़ी में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अपनाए गए कदमों की सराहना की, जैसे ई. जादू पटारे से पढ़ाना, दीक्षा एप के माध्यम से पढ़ाना, ‘करके सीखना’ विधि और प्ले वे मैथड। इन प्रयासों को उन्होंने बहुत प्रभावी बताया।
विद्यालय भवन और खेल मैदान का जायजा लिया
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों के भवन और खेल मैदान का भी निरीक्षण किया और इस पर संतोष व्यक्त किया।