डलहौजी हलचल (ऊना): ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए अब ओपीडी पर्ची बनाने में लंबी कतारों में खड़ा होने की जरूरत नहीं होगी। अस्पताल प्रबंधन ने डिजिटल माध्यम से पर्ची बनाने की प्रक्रिया को और अधिक सरल और तेज बनाने के उद्देश्य से आभा मोबाइल ऐप की सुविधा शुरू की है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस ऐप के माध्यम से मरीज सिर्फ एक मिनट में अपनी पर्ची बना सकते हैं। अस्पताल के आईटी कर्मचारी और अधिकारी मरीजों को इस ऐप का उपयोग करने के बारे में जागरूक भी कर रहे हैं।
पर्ची बनाने की प्रक्रिया कैसे करें?
मरीजों को अपने एंड्रॉयड या एप्पल मोबाइल पर आभा ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप पर लॉगिन करने के बाद, अस्पताल में लगे स्कैन कोड को स्कैन करना होगा जिससे एक टोकन नंबर जनरेट होगा। इस टोकन नंबर को पर्ची काउंटर के कर्मचारी को देकर संबंधित विभाग में जांच करवाने की जानकारी देनी होगी। इसके बाद, कर्मचारी एक मिनट के भीतर पर्ची बनाकर मरीज को सौंप देगा, जिससे प्रक्रिया सुगम और तीव्र हो जाएगी।
विशेष काउंटर की व्यवस्था
आभा ऐप से पर्ची बनाने के लिए अस्पताल में एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है ताकि मरीजों को शीघ्र और आसानी से पर्ची प्राप्त हो सके। अधिक जानकारी के लिए मरीज और उनके तीमारदार जिला नोडल अधिकारी दीपक चब्बा से मोबाइल नंबर 9882487364 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह डिजिटल सुविधा ऊना क्षेत्र के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी और अस्पताल की सेवाओं में भी सुधार लाएगी।