डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनीखेत में पर्यावरण और सतत विकास पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या कर्मजीत कौर ने की वहीं रिसौर्स पर्सन के रूप में डिग्री कॉलेज चंबा के सहायक प्राध्यापक नीरज चौहान द्वारा कार्यक्रम का संबोधन किया गया। नीरज चौहान ने विद्यार्थियों को वर्तमान में पर्यावरण परिवर्तन के कारणों तथा उसके दुष्प्रभावों से अवगत कर पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पांच बातों का ध्यान रखने को कहा।
उन्होंने बताया कि पीपल, प्लेनेट, प्रोस्पेरिटी, पीस और पार्टनरशिप इन पांच बातों को ध्यान में रख कर सतत विकास की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है । वर्तमान समय में हर कोई विकास के पीछे भाग रहा है। इस दौड़ ने इंसान को स्वार्थी बना दिया है। भविष्य हमारी सोच का आधार नहीं बन रहा है। सतत विकास के माध्यम से इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि विकास विनाश का आह्वान न करें।
प्रकृति का उपयोग करने के अलावा प्रकृति का संरक्षण और संवर्धन करना भी बहुत आवश्यक है। बची हुई प्रकृति हमारे भविष्य और हमारे आने वाली पीढ़ी के जीवन का आधार बनेगी। उधर प्राचार्या कर्मजीत कौर ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत करवाते हुए शिक्षा को वर्तमान और भविष्य के बीच का सेतु बताया।
उन्होंने कहा कि हमारी शिक्षा हमारा भविष्य तय करेगी। लिहाजा इस परिचर्चा के माध्यम से छात्रों को भविष्य की प्रकृति और भविष्य की दुनिया के प्रति उनकी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में अध्यापक विशाल कपूर ने विद्यालय प्रबंधन की ओर से रिसोर्स पर्सन सहायक प्राध्यापक नीरज चौहान का उक्त ज्ञानवर्धक जानकारी हेतु आभार व्यक्त किया