skip to content

हिम कृषि योजना के लिए चंबा में जिला कोर टीम की बैठक, 4683 किसानों को मिलेगा लाभ

Dalhousie Hulchul

                             
डलहौज़ी हलचल (चंबा) : जिला चंबा में हिम कृषि योजना के बेहतर कार्यान्वयन और इसे किसानों तक अधिक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के उद्देश्य से आज उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में जिला कोर टीम की बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित हुई, जिसमें योजना के विभिन्न पहलुओं की गहन समीक्षा की गई।

उपायुक्त ने हिम कृषि योजना के तहत जिला कोर टीम की भूमिका और उत्तरदायित्व, क्लस्टर हस्तक्षेप और वार्षिक कार्य योजना का विस्तार से विश्लेषण किया। उन्होंने मत्स्य पालन, पशुपालन और ग्रामीण विकास विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को भी कोर टीम में शामिल करने के निर्देश दिए।

योजना के तहत लाभार्थी और उद्देश्य

उपायुक्त ने कहा कि हिम कृषि योजना का मुख्य उद्देश्य छोटे, सीमांत, महिला, नवोन्मेषी और कमजोर वर्ग के किसानों को लाभ प्रदान करना है। उन्होंने जोर दिया कि किसानों, बागवानों, मत्स्य पालकों और पशुपालकों की सुविधा के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओं को इस योजना के साथ जोड़ा जाए, ताकि योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंच सके।

हिम कृषि योजना

कार्य योजना में संशोधन के निर्देश

उपायुक्त ने क्लस्टर स्तर पर विभिन्न गतिविधियों को जोड़ने और उद्यान गतिविधियों, जायका और आत्मा परियोजनाओं के माध्यम से किसानों-बागवानों को मिलने वाली सुविधाओं को विस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला वार्षिक कार्य योजना को संशोधित कर अनुमोदन के लिए पुनः प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।

90 क्लस्टर और 4683 किसान परिवार लाभान्वित होंगे

विभागीय प्रतिनिधि ने बताया कि हिम कृषि योजना के तहत जिले में सात विकासखंडों में 90 क्लस्टर का चयन किया गया है। इन क्लस्टरों में 4630 बीघा भूमि को शामिल किया गया है, जिससे 4683 किसान परिवारों को लाभ मिलेगा।

प्रमुख उपस्थितगण

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, उप निदेशक पशुपालन डॉ. मुंशी कपूर, उप निदेशक बागबानी डॉ. प्रमोद शाह, उप परियोजना निदेशक आत्मा डॉ. ओपी अहीर, उप निदेशक कृषि डॉ. भूपेंद्र सिंह, और जायका परियोजना प्रबंधक डॉ. भानु प्रताप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।