डलहौज़ी हलचल (चंबा) : भाषा एवं संस्कृति विभाग चंबा द्वारा राजभाषा पखवाड़ा (Rajbhasha Pakwada) के तहत 1 सितम्बर को बचत भवन, चंबा में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिले के विभिन्न स्कूलों के 9वीं से 12वीं कक्षा के 117 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में भाषण, निबंध लेखन, और प्रश्नोत्तरी जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं।
प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन
भाषण प्रतियोगिता (Speech Competition) में राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिंगी की आंचल शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि किहार की प्राची और लोह टिकरी के राहुल ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता (Essay Writing Competition) में गागला की सुहानी ने प्रथम, बरेही की मोनिका ने दूसरा और संधी की शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (Quiz Competition) में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा की हेमलता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रंडोह की अवंतिका कुमारी और किहार के आयुष राणा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रमाण पत्र और पुरस्कार
जिला भाषा अधिकारी तुकेश कुमार ने बताया कि तीनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया। इन जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता (State Level Competition) में भाग लेने के लिए शिमला भेजा जाएगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ 12 सितम्बर 2024 को गेयटी थियेटर, शिमला में आयोजित होंगी।
हिंदी भाषा को बढ़ावा देने का प्रयास
जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश हिंदी भाषी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विभाग का ध्येय है कि हिंदी भाषा को सरकारी कामकाज से लेकर स्कूल और कॉलेज की युवा पीढ़ी तक प्रोत्साहित किया जाए। इसी उद्देश्य से हर वर्ष राज्य और जिला स्तर पर राजभाषा पखवाड़ा मनाया जाता है।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल और सहयोग
इस आयोजन में सहायक आचार्य हिंदी पिंकी देवी, शिल्पा शर्मा, सन्नी कुमार, धर्मचंद, प्रशांत रमन रवि, सोनू कुमार भारती और संजय कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इसके अलावा, नेहरू युवा केंद्र चंबा के कार्यकर्ताओं ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।