skip to content

हिमाचल दिवस पर ऊना स्कूल परिसर में होगा जिला स्तरीय समारोह

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (ऊना): हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर 15 अप्रैल को जिला स्तरीय समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र विद्यालय, ऊना के प्रांगण में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

इस समारोह की तैयारियों को लेकर शनिवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मुख्यातिथि सुबह 10:40 बजे एमसी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे। इसके उपरांत 11 बजे विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण, परेड निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी के साथ जिलावासियों को संबोधित करेंगे।

परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र

इस अवसर पर पुलिस, होम गार्ड्स, एससीसी, एनएसएस तथा स्काउट एवं गाइड्स की टुकड़ियां परेड में भाग लेंगी। इसके साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों और सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों में हिमाचली संस्कृति और देशभक्ति की झलक देखने को मिलेगी।

झांकियों और विकास प्रदर्शनी का आयोजन

समारोह के दौरान प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिनमें मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना, राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना सहित स्वास्थ्य, कृषि और शिक्षा से संबंधित योजनाएं शामिल रहेंगी।

इसके अतिरिक्त, समारोह स्थल पर एक विकास प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों की उपलब्धियों और योजनाओं को दर्शाया जाएगा। स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी अपने उत्पादों के स्टॉल लगाकर आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश करेंगी।

हिमाचल दिवसगौरव, एकता और दायित्व का प्रतीक

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि हिमाचल दिवस हमारे राज्य की गरिमा, एकता और विकास यात्रा का प्रतीक है। यह दिन हमें अपने गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए प्रदेश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है।

बैठक का संचालन सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर एएसपी संजीव भाटिया, एसडीएम विश्वदेव मोहन चौहान सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।