skip to content

जिला स्तरीय नार्को समन्वय केंद्र की बैठक का आयोजन, उपायुक्त ने की अध्यक्षता

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (शिम₹ला) :

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी की अध्यक्षता में आज यहाँ नार्को समन्वय केंद्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि जिला में बढ़ते नशे के चलन पर रोक लगाने के उदेश्य से सभी विभागीय अधिकारी एवं हितधारक आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें। बैठक में ड्रग-तस्करी से संबंधित मुद्दों और उनके समाधान पर चर्चा हुई।

“ड्रग फ्री हिमाचल” पर दें नशे सम्बन्धी गुप्त सूचना

उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी प्रदान करने के लिए “ड्रग फ्री हिमाचल” नामक एप भी शुरू की गई है जिस पर कोई भी व्यक्ति कहीं से भी नशे की सप्लाई और कारोबार के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि एप के माध्यम से सूचना देने वाले का नाम, मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस का पुलिस को भी पता नहीं चल पाता। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त नशे की जानकारी प्रदान करने के लिए टोल फ्री नंबर 9459100100, 1908 या 112 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

नशीले पदार्थों की खेती को तुरन्त नष्ट करें

उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित विभागीय अधिकारी जिला में पोस्त एवं भांग की फसल की अवैध खेती की निगरानी के संदर्भ में भी उचित कदम उठाएं। यदि जिला में कहीं पर भी नशीले पदार्थों की खेती की जा रही है तो उसे तुरंत प्रभाव से नष्ट करें।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्कूल एवं कॉलेजों में नशे के खिलाफ जागरूकता शिविरों का भी आयोजन करने तथा नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। 

ये रहे मोजूद

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवदीप, उपमंडल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।