डलहौजी हलचल (चंबा): राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर चंबा में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अध्यक्षता में ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें ज़िले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया।
मीडिया: समाज का दर्पण और दीपक
कार्यक्रम का मुख्य विषय था “प्रेस का बदलता स्वरूप,” जिसे भारतीय प्रेस परिषद ने सुझाया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मीडिया की भूमिका को लोकतंत्र का अभिन्न हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के इस दौर में मीडिया के सामने विश्वसनीयता, निष्पक्षता और तथ्यों की प्रमाणिकता को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती है।
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने मीडिया को समाज का दर्पण और दीपक बताया। उन्होंने कहा कि समय के साथ हर जीवंत चीज़ बदलती है, और मीडिया को भी इन परिवर्तनों के अनुरूप खुद को ढालना चाहिए। सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने भारतीय प्रेस के इतिहास और आज़ादी की लड़ाई में उसकी भूमिका को रेखांकित किया।
वरिष्ठ पत्रकारों ने रखे विचार
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार स्वर्ण दीपक रैना, बालकृष्ण पराशर, हामिद खान, शिव शर्मा, विनोद कुमार, सोमी प्रकाश भूववेटा, हेम सिंह ठाकुर, मॉरिस मून डेनियल, और आंचल मोंगिया ने प्रेस के बदलते स्वरूप पर अपने विचार साझा किए।
प्रेस क्लब अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापन
कार्यक्रम के अंत में प्रेस क्लब चंबा के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला लोक संपर्क अधिकारी बलवीर सिंह ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए मीडिया की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।
उपस्थित प्रतिनिधि
इस कार्यक्रम में चंबा ज़िले के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया कर्मियों की सक्रिय भागीदारी रही।