skip to content

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह,कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. ने फहराया तिरंगा

Dalhousie Hulchul


डलहौज़ी हलचल (चंबा) : चंबा के ऐतिहासिक चौगान में 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ज़िला स्तरीय समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर समारोह का शुभारंभ किया और पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।

प्रो. चंद्र कुमार ने अपने संबोधन में ज़िलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश की आजादी एवं गणतंत्र की स्थापना में महान स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान, निस्वार्थ त्याग और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भारतीय संविधान: एकता और अखंडता का प्रतीक

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सभी देशवासियों के लिए एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान के मूल स्वरूप और गरिमा को बनाए रखने में कांग्रेस सरकार का विशेष योगदान रहा है। प्रो. चंद्र कुमार ने बताया कि आज़ादी के बाद से देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम और राजीव गांधी विद्युतीकरण जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के सकारात्मक परिणाम निकले हैं।

चंबा ज़िले का सर्वांगीण विकास

उन्होंने आकांक्षी ज़िला चंबा के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का भी उल्लेख किया। प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाया जा रहा है और ज़िले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं।

उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, गैर सरकारी संस्थाओं, मार्च पास्ट करने वाली टुकड़ियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों एवं कलाकारों को पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मोहा मन

कार्यक्रम में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों और सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर स्थानीय विधायक नीरज नैय्यर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, पूर्व सैनिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

तस्वीरें

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।