सिरमौर जिले में फोरेस्ट विभाग के अधिकारी की रिश्वत लेने के आरोप में विजिलेंस की कार्रवाई
डलहौज़ी हलचल (नाहन) : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सिरमौर जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है जहां फोरेस्ट विभाग (Forest Department) के डिवीजनल मैनेजर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को विजिलेंस ने शिकायत के आधार पर अंजाम दिया है।
रिश्वत मामले की पूरी कहानी
जानकारी के अनुसार, डिवीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार वर्मा सिरमौर वन विकास निगम के मंडलीय प्रबंधक (डिवीजनल मैनेजर-1) हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार से 67 लाख रुपये के बकाया बिल को पास करने के एवज में दो फीसदी कमीशन (Commission) की मांग की। आरोपी ने कमीशन ना देने पर बिल पास ना करने की धमकी दी थी। इसके बाद ठेकेदार ने विजिलेंस को शिकायत दर्ज करवाई।
विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को पकड़ा
विजिलेंस ने इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और डिवीजनल मैनेजर अश्वनी कुमार वर्मा को रंगे हाथ ₹50 हजार रिश्वत लेते पकड़ा। यह पूरी कार्रवाई एएसपी अमित शर्मा की अध्यक्षता में की गई। शिकायतकर्ता को ₹50 हजार रुपये देकर विजिलेंस ने उसे भेजा और जैसे ही आरोपी ने रुपये लिए, विजिलेंस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।