skip to content

भाजपा कार्यशाला में डॉ. राजीव बिंदल का कांग्रेस सरकार पर हमला

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (सोलन) : भारतीय जनता पार्टी की जिला स्तरीय कार्यशाला भाजपा कार्यालय, नाहन में संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पिछले सवा दो वर्ष हिमाचल प्रदेश की जनता, विशेषकर बेरोजगार युवाओं के लिए संकट भरे रहे हैं।

सरकारी नौकरियों पर भाजपा का आरोप

डॉ. बिंदल ने कहा कि 2022 के चुनावों में कांग्रेस ने बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सवा दो वर्षों के कार्यकाल में एक भी नौकरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहली कैबिनेट बैठक में 1 लाख सरकारी नौकरियां और 5 लाख रोजगार देने की गारंटी दी थी, परंतु सत्ता में आने के बाद नौकरी देने वाले संस्थानों को ही बंद कर दिया गया

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई भर्तियाँ नहीं निकाली जा रही हैं

भाजपा कार्यशाला में डॉ. राजीव बिंदल

वादा और हकीकत में अंतर’

डॉ. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के चुनावी वादे रिकॉर्ड पर हैं, जिसमें उन्होंने सरकारी नौकरियां देने की बात कही थी। लेकिन सत्ता में आते ही वे गारंटियां हवा हो गईं और सरकार केवल व्यवस्था परिवर्तन, आत्मनिर्भरता और कर्जे का बहाना बना रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 1 लाख 50 हजार स्वीकृत पदों को समाप्त कर दिया ताकि नौकरियां ही न देनी पड़े।

भाजपा नेताओं की मौजूदगी

इस कार्यशाला में सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखराम चौधरी, विधायक रीना कश्यप, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, प्रदेश सचिव मुनीष चौहान, जिला अध्यक्ष धीरज गुप्ता और पूर्व जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।