डलहौज़ी हलचल (ऊना) 5 फरवरी : हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत लाभार्थियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी है। श्रम कल्याण अधिकारी अमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊना जिले के कुल 26,000 लाभार्थियों को अपनी ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि कामगार बोर्ड से पंजीकृत सभी लाभार्थी आधार कार्ड, बैंक खाता, राशन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर के साथ श्रम कल्याण अधिकारी कार्यालय, ऊना में अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करवाना सुनिश्चित करें।
ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगा लाभ
अमन शर्मा ने स्पष्ट किया कि बिना ई-केवाईसी सत्यापन के लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की सरकारी सुविधा या योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसलिए सभी पंजीकृत श्रमिकों को जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करने की अपील की गई है।