डलहौज़ी हलचल (कपिल शर्मा ) : हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य कर दी है। पिछले कई महीनों से यह प्रक्रिया चल रही है, लेकिन अब भी कई राशन कार्ड धारकों ने अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है। ऐसे में इन लोगों को 30 सितंबर तक ई-केवाईसी कराने का अवसर दिया गया है। यदि इस अवधि तक भी ई-केवाईसी नहीं की गई, तो उन्हें सस्ते राशन की सुविधा से वंचित होना पड़ सकता है।
ई-केवाईसी की प्रगति और आंकड़े
प्रदेश में राशन कार्ड में दर्ज कुल सदस्यों की संख्या 73,32,413 है, जिनमें से अब तक 56,85,157 लोगों ने ई-केवाईसी पूरी कर ली है। इस प्रकार, 77.54% सदस्यों ने ई-केवाईसी करवाई है, जबकि 16,35,735 सदस्यों ने अब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
जिलावार ई-केवाईसी न कराने वाले सदस्यों की संख्या
- बिलासपुर: 80,240
- चंबा: 1,81,078
- हमीरपुर: 90,896
- कांगड़ा: 4,42,953
- किन्नौर: 29,151
- कुल्लू: 1,03,637
- लाहौल स्पीति: 18,878
- मंडी: 2,02,140
- शिमला: 1,66,103
- सिरमौर: 1,18,642
- सोलन: 58,937
- ऊना: 1,43,080
सरकार की अपील
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने सभी पात्र राशन कार्ड धारकों से जल्द से जल्द अपनी ई-केवाईसी कराने की अपील की है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि 30 सितंबर तक ई-केवाईसी नहीं करवाई गई, तो सस्ते राशन की सुविधा बंद की जा सकती है।
अंतिम अवसर
सरकार बार-बार राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी कराने का अवसर दे रही है ताकि सभी पात्र लोग सस्ते राशन की सुविधा का लाभ उठा सकें। इसके बावजूद यदि ई-केवाईसी नहीं करवाई जाती है, तो सरकार को मजबूरन इन उपभोक्ताओं की सस्ते राशन की सुविधा बंद करनी पड़ेगी।