डलहौज़ी हलचल (बनीखेत): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनीखेत में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक प्रधानाचार्य श्री प्रीतम ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में नए सत्र से शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी भाषा करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
डिजिटल शिक्षा और प्रयोगात्मक अधिगम को बढ़ावा
प्रधानाचार्य श्री प्रीतम ठाकुर ने अवगत कराया कि विद्यालय में एक डिजिटल पुस्तकालय खोला जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राएं विभिन्न विषयों का ऑनलाइन अध्ययन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त, विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब स्थापित की जा रही है, जहां विद्यार्थी विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगे। विद्यालय में कोचिंग संस्थान – विद्या मंदिर के सहयोग से मेधावी छात्रों के लिए एक कोचिंग सेंटर भी उपलब्ध करवाया जाएगा, जिससे विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित
बैठक के दौरान कक्षा नवम् व ग्यारहवीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। कक्षा ग्यारहवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा।
कक्षा नवम् में आरुषि (पुत्री मान सिंह) ने 83% अंकों के साथ प्रथम स्थान, साक्षी शर्मा (पुत्री श्री सुनील कुमार) ने 82% अंकों के साथ द्वितीय स्थान, और अनन्या कुमारी (पुत्री सन्नी कुमार) ने 81% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा ग्यारहवीं के वाणिज्य संकाय में अनिल कुमार (पुत्र तिलक कुमार) ने प्रथम स्थान, दिव्या शर्मा (पुत्री रविन्द्र कुमार) ने द्वितीय स्थान, और पंकज कुमार (पुत्र शिव कुमार) ने तृतीय स्थान हासिल किया। कला संकाय में रिधिमा (पुत्री पवन कुमार) ने प्रथम स्थान, आरजू जरयाल (पुत्री विपन कुमार) ने द्वितीय स्थान, और चंचल कुमार (पुत्र रमेश कुमार) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में खुशी ठाकुर (पुत्री परवीन कुमार) ने प्रथम स्थान, सक्षम भारद्वाज (पुत्र मान सिंह) ने द्वितीय स्थान, और आकाश कुमार (पुत्र दीपक कुमार) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
छात्रों को शुभकामनाएं एवं प्रेरणा
प्रधानाचार्य श्री प्रीतम ठाकुर ने सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों को शुभकामनाएं दीं और असफल रहे विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रशासन ने शिक्षा के स्तर को और अधिक उन्नत बनाने की प्रतिबद्धता जताई और आने वाले वर्षों में छात्रों को अधिक अवसर प्रदान करने का संकल्प लिया।