डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुनियाला में शिक्षण सत्र 2025-26 के लिए पहला शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उत्तमचंद ने की।
इस अवसर पर कार्यकारी प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर ने उपस्थित अभिभावकों को स्कूली शिक्षा में उनकी भूमिका और उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि अभिभावक, शिक्षक और छात्र—तीनों की साझेदारी से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संभव है।
कक्षा 6 से 8 तक के परिणाम हुए साझा
कार्यक्रम के दौरान कक्षा छठी से आठवीं तक के विगत परीक्षाओं के परिणाम अभिभावकों के साथ साझा किए गए। इससे पारदर्शिता बढ़ी और अभिभावकों को छात्रों की शैक्षणिक प्रगति का सीधा आंकलन करने का अवसर मिला।
उत्तरदायित्व निर्माण की दिलाई शपथ
एसएमसी प्रभारी सुमन देव ने सभी अभिभावकों को शिक्षा में सक्रिय भागीदारी और उत्तरदायित्व निभाने की शपथ दिलाई। उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा केवल विद्यालय की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समुदाय की सामूहिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ, स्थानीय जनप्रतिनिधि और समुदाय के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस संवाद को सफल और सार्थक बनाने में अहम योगदान दिया।