डलहौज़ी हलचल (शिमला): शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने अपने जुब्बल-कोटखाई-नावर विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन ठाकुर राम लाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल में आयोजित खंड स्तरीय बाल मेला में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्रदर्शित कला कृतियों का अवलोकन किया और बच्चों को शुभकामनाएं दीं।
इससे पूर्व, शिक्षा मंत्री ने ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जुब्बल में 9.3 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन शहरी आजीविका केंद्र के भवन का निरीक्षण किया। इस केंद्र का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास के पाठ्यक्रम प्रदान करना है, जिससे रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे। मंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भवन का निर्माण तय समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि आगामी लक्ष्यों को समय पर हासिल किया जा सके।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल को लिया गोद
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह विद्यालय ऐतिहासिक महत्व रखता है, और इसके पूर्व छात्र पूरे प्रदेश, देश और विश्व में क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई योजना के तहत वह इस विद्यालय की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप हजारों शिक्षकों के पद भरे गए हैं। पिछले कार्यकाल में शिलान्यास किए गए साइंस ब्लॉक भवन को लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से तैयार कर जनता को समर्पित किया गया है। इसके अलावा, 2.27 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे छात्राओं के खेल छात्रावास का कार्य भी 31 मार्च से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस कार्यक्रम में हिमफेड के निदेशक भीमसिंह झौटा, पूर्व जिला एवं पंचायत समिति सदस्य मोती लाल सिथटा, उप निदेशक शिक्षा लेख राज भारद्वाज, प्रधानाचार्य केशव शर्मा, उपमंडल दण्डाधिकारी गुरमीत नेगी, और अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।