डलहौज़ी हलचल (मंडी) : केंद्रीय विद्यालय खलियार मंडी में शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम 22 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के छठे दिन आज दिनांक 27 जुलाई को विद्यालय में इको क्लब के द्वारा फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य दीपा देवी चंद के नेतृत्व में 20 विद्यार्थियों तथा उनकी माताओं ने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्ष विद्यालय परिसर में रोपित किए। विद्यार्थियों तथा उनकी माताओं ने पर्यावरण को सुरक्षित तथा हरा.भरा रखने का भी प्रण लिया।