skip to content

Educational Tour:  चिल्ली स्कूल के विद्यार्थियों ने किया बट्ट आईटीआई खुश्नागरी का शैक्षणिक भ्रमण

Last Updated:

Educational Tour : डलहौज़ी हलचल (चंबा) :   राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिल्ली के वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों ने बट्ट आईटीआई खुशनगरी(तीसा) का शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) किया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य घनश्याम कुमार के दिशानिर्देशों पर शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) पर विद्यार्थियों के साथ इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी एनेबलड सर्विसिज (आईटीईएस) की प्रवक्ता साक्षी आईटीआई पहुंची थी। बट्ट आईटीआई के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के दौरान संस्थान की के प्रवक्ता धर्मेन्द्र ने उक्त दोनों विषयों के संबंध में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी।

ये भी देखें : Butt ITI Khushnagari का रा.व. मा. विद्यालय चिल्ली के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

वहीं विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया। चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों ने आईटीईएस व ऑटोमोबाइल प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन कर अपने विषय से संबंधित व्यवहारिक जानकारी प्राप्त करने के साथ विभिन्न मशीनों व उपकरणों के प्रयोग बारे भी जानकारी प्राप्त की।

बट्ट ने कहा कि वर्तमान में व्यावसायिक शिक्षा कई महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बताया कि संस्थान में विभिन्न व्यावसायिक कोर्सों से संबंधित आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशालाएं मौजूद हैं, जहां कि विद्यार्थी काफी गहनता से अपने विषय संबंधी व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में संस्थान में समय समय पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) पर आते हैं।

इस मौके पर बट्ट आईटीआई के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

Educational Tour: Students of Chilli School
Educational Tour: Students of Chilli School