skip to content

बिजली आपूर्ति बाधित : चम्बा के कुछ क्षेत्रों में 23 अगस्त को बिजली आपूर्ति बाधित

Published On:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (चंबा)  : 23 अगस्त 2024 को चम्बा (Chamba) के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति (Electricity Supply) बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल चम्बा नं. 2 (Electricity Subdivision Chamba No. 2) के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि 33/11 केवी सब-स्टेशन चनेड (33/11 KV Substation Chaned) की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव (Maintenance and Repair) के कार्य के चलते सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे (9:00 AM to 5:00 PM) तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

प्रभावित क्षेत्र (Affected Areas)

इस दौरान, चम्बा (Chamba) के द्रड्डा (Dradda), परिहार (Parihar), सेरु (Seru), डुग (Dug), टिपरी (Tipri), धार (Dhar), गुणु (Gunu), चाहला (Chahla), पंजोह (Panjoha), चीलबंगला (Chilbangla), चमडोली (Chamdoli), हरोठा (Harotha), कपाड़ी (Kapari), भरया (Bharya), भनौता (Bhanota), क्रन्गोरा (Krangora), रिंडा (Rinda), धवरें (Dhavren), कोहलडी (Kohaldi), सिंगी (Singi), चनेड (Chaned), सरू (Saroo), उदयपुर (Udaipur), तडोली (Tadoli) सहित अन्य गांवों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। हालांकि, मौसम के अनुसार यह स्थिति बदल भी सकती है।

जनता से सहयोग की अपील (Appeal for Cooperation)

अधिकारियों (Officials) ने इस असुविधा के लिए जनता से सहयोग की अपील की है और अनुरोध किया है कि वे मरम्मत के कार्य के दौरान धैर्य बनाए रखें।