डलहौज़ी हलचल (बकलोह)भूषण गुरंग : विद्युत उपमंडल बकलोह के अंतर्गत 27 सितंबर 2024, शुक्रवार को 11KV ककिरा फीडर की मरम्मत के कारण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। मरम्मत कार्य सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक या कार्य की समाप्ति तक जारी रहेगा।
प्रभावित क्षेत्र
इस दौरान ककिरा, कालूगज, देवीगाओ, तलारा, ओहरा, गनी बेरी, और केहला सहित कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
मौसम पर निर्भरता
यह शट-डाउन पूरी तरह से मौसम की अनुकूलता पर निर्भर रहेगा। यदि मौसम अनुकूल नहीं रहा, तो मरम्मत कार्य स्थगित हो सकता है।
उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील
विद्युत उपमंडल बकलोह के सहायक अभियंता रमणीक सिंह ने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है, ताकि मरम्मत कार्य सफलतापूर्वक और समय पर पूरा किया जा सके।