डलहौजी हलचल (डलहौज़ी) : डलहौजी विद्युत उप-मंडल के अंतर्गत कुछ क्षेत्रों में मंगलवार, 30 जुलाई 2024 को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल डलहौजी इंदरजीत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह जानकारी दी है। 132/33/11 केवी सब-स्टेशन के अंतर्गत आने वाले 11 केवी बाथरी फीडर की HT/LT लाइनों की आवश्यक रखरखाव और मरम्मत के कारण यह शटडाउन लागू किया जा रहा है।
समय और प्रभावित क्षेत्र
यह बिजली कटौती सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक या काम की समाप्ति तक जारी रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में बाथरी बाजार, देविदेहरा, ओसल, गोली, मनोला, चौहड़ा, गंडीयार, शेरपुर, चकरा, नगाली, सुकड़ाइंबाई, एहनलनाली, मलुडा, उग्राहल आदि शामिल हैं।
सहयोग की अपील
विज्ञप्ति में यह भी बताया गया है कि यह शटडाउन मौसम की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। विद्युत विभाग ने इस असुविधा के लिए क्षेत्र की जनता से सहयोग की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए आप विद्युत उप-मंडल, डलहौजी में संपर्क कर सकते हैं।