डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : 33/11 के०वी० सब-स्टेशन डलहौज़ी के अंतर्गत 11 के०वी० सिटी, सदर व बक्रोटा फीडर की HT/LT लाइनों की आवश्यक मुरम्मत एवं रखरखाव हेतु वीरवार दिनांक 9 नवम्बर 2023 को सुबह 09:30AM बजे से शाम 5:30PM बजे अथवा कार्य समाप्ति तक सदर बाज़ार, सुभाष चौक,कथलग, गाँधी चौक, पंचपुला,कुन्ना,बकरोटा, आहला, करेलनु , खोल्पुखर व इसके आस पास के क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। यह शटडाउन पूर्णतया मौसम पर निर्भर रहेगा ।
इस बाबत जानकारी देते हुए सब-स्टेशन डलहौज़ी के सहायक अभियंता इन्द्रजीत ने उप-मंडल डलहौजी की आम जनता से सहयोग की अपील की है ।