skip to content

23 और 24 सितंबर को चंबा और डलहौज़ी के इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी बंद

Dalhousie Hulchul
बिजली आपूर्ति
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (चंबा/बनीखेत) 21 सितंबर (ब्यूरो): बिजली आपूर्ति के रखरखाव और मरम्मत के चलते 23 और 24 सितंबर को डलहौज़ी और चंबा के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। डलहौजी और चम्बा के उपमंडलों में मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण कई क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी।

24 सितंबर को डलहौज़ी और आसपास के इलाके में बिजली रहेगी बंद

24 सितंबर को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 33 के.वी. बाथरी-बकलोह लाइन और डलहौज़ी सब-स्टेशन 33/11 के.वी. के आउटगोइंग फीडरों की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव के कारण बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। प्रभावित क्षेत्र:

  • डलहौज़ी शहर
  • बस स्टैंड, सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी चौक
  • बकरोटा, पंचपुला, लोहाली, जंद्रिघाट
  • करेलणू, माइक्रोवेव, बैलून, रूलिआनी
  • लक्कड़ मंडी, बनीखेत बाजार, पद्दर, पुखरी
  • कंडा, बैकुंठनगर, ढलोग, बगढार, देविदेहरा
  • गोली, शेरपुर, बोंखरीमोड़, सुकड़ाईबाई
  • उग्राहल, भड़ीयाटा, चकरा, तलाई, पधरोटू
  • कोठा, ओसल, चौहड़ा, गंडीयार, एलेंननाली, मलुडा रंगड, नगाली, समलेऊ, खैरी और इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इसकी जानकारी एस.डी.ओ. इंदरजीत सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा ताकि भविष्य में बिजली आपूर्ति सुचारू बनी रहे।

23 सितंबर को चम्बा के इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद

23 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक 400 के.वी.ए. बी.एस.एन.एल. कालोनी ट्रांसफार्मर की मरम्मत और रखरखाव के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्र:

  • मोहल्ला मुगला गली नंबर 6
  • बी.एस.एन.एल. कालोनी
  • टीचर कालोनी और आसपास के क्षेत्र

इसकी जानकारी एस.डी.ओ. हंसराज ने दी। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य के कारण उपरोक्त क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी, जिसके बाद सामान्य आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

बिजली विभाग द्वारा अनुरोध किया गया है कि उपभोक्ता इस अवधि के दौरान असुविधा के लिए तैयार रहें और विभाग के साथ सहयोग बनाए रखें।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।