डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : विद्युत उप-मंडल डलहौज़ी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 33/11 के.वी. सब-स्टेशन डलहौज़ी की आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते 10 दिसंबर 2025 (बुधवार) को व्यापक स्तर पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। कार्य के संपन्न होने तक निम्न क्षेत्रों में पूरी तरह विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र:
डलहौज़ी शहर, डलहौज़ी बस स्टैंड, बलून (कैंट), कथलग, सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी चौक, बकरोटा , पंचपुला, लोहाली, खोलपुखर, जन्द्रीघाट, लकड़–मंडी, करेलनु, माइक्रोवेव, रुल्यानी, बनीखेत बाजार, बड़ेरु, पधर, पुखरी, कंडा, बैकुंठनगर, डलोग, बगढार, रंगड़, समलेऊ, खैरी तथा इसके आसपास के अन्य क्षेत्र।
विद्युत उप-मंडल ने स्पष्ट किया है कि मरम्मत कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। यदि मौसम अनुकूल रहा तो कार्य निर्धारित समय में पूरा कर लिया जाएगा।
सहायक अभियंता इन्द्रजीत ने इस अवधि में आम जनता से सहयोग और सावधानी बरतने की अपील की है।
