डलहौज़ी हलचल (चंबा) : बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ में रोजगार डॉट कॉम के सहयोग से सोमवार को एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश की नामी कंपनियों द्वारा आईटीआई और डिप्लोमा धारकों के साक्षात्कार लिए गए, जिनमें से 45 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
बट्ट आईटीआई के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने जानकारी दी कि इस मेले में रोजगार डॉट कॉम के प्रबंध निदेशक कुणाल गुप्ता, मानव संसाधन प्रमुख अमित गुप्ता, रणनीतिक साझेदारियाँ व जनसंपर्क उपाध्यक्ष हरीश कछवाहा, प्लेसमेंट प्रमुख प्रेमपाल सिंह, और परियोजना प्रबंधक पंकज शर्मा शामिल रहे।
देश की प्रमुख कंपनियों ने लिया साक्षात्कार
मेले में एमटी ऑटो क्राफ्ट, मलेरिक्स ऑटोकॉम्प (लुधियाना), डीलक्स बियरिंग्स/फेरसा बियरिंग्स (अहमदाबाद), फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक (बवाल), ओकाया पॉवर लिमिटेड (बद्दी), एम्ब्रोस ऑटोकॉम्प लिमिटेड (बद्दी) और गोदरेज बद्दी जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।
इन कंपनियों द्वारा मशीनिस्ट, टर्नर, फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड्स के लिए चयन प्रक्रिया चलाई गई।
14 से 17 हजार रुपये मासिक वेतन
परवेज अली बट्ट ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 14,000 से 17,000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने रोजगार डॉट कॉम का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
भविष्य में भी होंगे रोजगार मेले
बट्ट ने यह भी घोषणा की कि भविष्य में भी बट्ट आईटीआई में इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, जिससे जिले के प्रशिक्षित युवाओं को घर के नज़दीक रोजगार के अवसर मिल सकें।