आम आदमी पार्टी के पवन टंडन समेत कई कांग्रेस समर्थक भाजपा में शामिल

आम आदमी पार्टी के पवन टंडन समेत कई कांग्रेस समर्थक भाजपा में शामिल

आम आदमी पार्टी के पवन टंडन  समेत कई कांग्रेस समर्थक भाजपा में शामिल

डलहौजी हलचल (चंबा)  : भाजपा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की मोजुदगी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी  के किले में सेंध लगा कर उन्हें बड़ा झटका दिया है। विधानसभा क्षेत्र डलहौजी से आम आदमी पार्टी के जिला परिषद सदस्य पवन टंडन सहित कांग्रेस के  लोकीनंद शर्मा, सुरंगानी से आरिफ शेख, नर सिंह व जय दयाल सहित उनके समर्थकों ने  भाजपा का दामन थामा है। इसके अतिरिक्त भीम आर्मी के वरिष्ठ उपाध्यक रमेश कुमार ने भी भाजपा का दामन थामा है। हालांकि पवन टंडन आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल हुए हैं मगर उनकी पृष्ठभूमि कांग्रेस की रही है।

सलूणी पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को रिझाने में डी एस ठाकुर ने कोई कसर नहीं छोड़ी और इस दौरान उन्होंने लोगों की भारी भीड़ जुटाई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला। बता दें की उनके नामांकन पत्र भरने के दौरान कार्यकर्ताओं व समर्थकों की काफी भीड़ जुटी थी। भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर के नामांकन भरने के दौरान भी कई कार्यकर्ता व समर्थक सलूणी पहुंचे थे। 

वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में आशा कुमारी व डीएस ठाकुर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी। कभी आशा कुमारी लीड़ ले रही थीं तो कभी डीएस ठाकुर आगे निकल रहे थे। अंत में आशा कुमारी ने डीएस ठाकुर को कम मत के हराया था। इसके बाद डीएस ठाकुर पांच वर्ष तक जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने के लिए लगातार कार्य करते रहे। इस बार दोबारा दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।