इंदौरा में रेलवे ट्रैक पर मिला कल्हेतर गांव के लापता व्यक्ति का शव
इंदौरा में रेलवे ट्रैक पर मिला कल्हेतर गांव के लापता व्यक्ति का शव

डलहौजी हलचल (चुवाड़ी) : पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत कल्हेतर गांव के लापता व्यक्ति का शव इंदौरा में रेलवे ट्रैक पर मिला। लोगों रेलवे ने पुलिस को सूचना दी। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कब्जे में लिया और सभी थानों को सूचित किया। थाना चुवाड़ी के जवान ने लापता व्यक्ति के स्वजन को सूचना दी। इसके बाद स्वजन इंदौरा पहुंचे और शव की पहचान की।
40 वर्षीय संजीत टैक्सी चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था । मंगलवार को वह टैक्सी लेकर घर से निकला था। उसकी टैक्सी त्रिमथ में पाई गई थी। स्वजन ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस थाना चुवाड़ी में दर्ज करवाई थी। पुलिस उसे ढूंढ ही रही थी कि रेलवे पुलिस ने सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है। थाना प्रभारी रमन चौधरी ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बच्चों को आस थी कि पापा सकुशल घर लौटेंगे। पिता की मौत की खबर सुनकर छठी कक्षा में पढ़ रहे बेटे व आठवीं कक्षा में पढ़ रही बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि पिता उनके बीच नहीं हैं। परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों को यह समझ नहीं आ रहा कि संजीत गाड़ी को रास्ते में पार्क कर इंदौरा में रेलवे ट्रैक पर क्यों गया था। संजीत घर में अकेला कमाने वाला था। करीब दो साल पहले जोत मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से उसकी मां की मौत हो गई थी। पिता का निधन काफी समय पहले हो गया है।
संजीत मिलनसार व मेहनती था और टैक्सी चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। उसके परिवार में छोटा भाई, पत्नी व दो बच्चे हैं। संजीत की मौत होने से परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।