एनएचपीसी की बस बंद होने से बनीखेत कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

एनएचपीसी की बस बंद होने से बनीखेत कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

एनएचपीसी की बस बंद होने से बनीखेत कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : खैरी से बनीखेत के लिए चलने वाली एनएचपीसी की बस के आज बंद होने के कारण यहाँ से बनीखेत कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बनीखेत कॉलेज जाने वाले विद्यार्थियों में सनी कुमार, विवेक कुमार, विशव ठाकुर , अमन ठाकुर ,निखिल ठाकुर, कविता देवी, शिवानी ठाकुर, साहिल ठाकुर ,अभी ठाकुर ,सुनीता देवी और श्रुति ठाकुर ने बताया कि बस के बंद हो जाने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि एनएचपीसी की बस सुबह आठ बजे खैरी से बनीखेत के लिए जाती थी जिसे तकनिकी कारणों से कुछ समय के लिए बंद किया गया है।

इस बारे जब एनएचपीसी प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तकनीकी कारणों से इस बस को रखरखाव की आवश्यकता है और इस बस को रख रखाव के लिए भेजने की सूचना स्थानीय प्रधान सहित बस में जाने वाले यात्रियों को भी एक सप्ताह पहले ही दे दी गई थी । उन्होंने बताया कि जैसे ही रख रखाव के बाद बस आ जाती है तो इसे पुनः सुचारू रूप से इसके निर्धारित समय के अनुसार चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि हम किसी भी सूरत में बस में यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते और असुरक्षित बस को किसी भी सूरत में नहीं चलाया जा सकता।