कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी ने रूल्यानी में अपने मताधिकार का किया प्रयोग

कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी ने रूल्यानी में अपने मताधिकार का किया प्रयोग

कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी ने रूल्यानी में अपने मताधिकार का किया प्रयोग

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : हिमाचल विधानसभा चुनावों को लेकर मतदान प्रक्रिया जारी है । चंबा जिला में हॉट सीट मानी जा रही डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी आशा कुमारी ने रुलयाणी बूथ में मतदान किया और अपनी और कांग्रेस पार्टी की  जीत का दावा किया । इस बार आशा कुमारी को डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के लोग सातवीं बार जीता कर  मुख्यमंत्री के तौर पर विधानसभा भेजना चाह रहे है। इसका कारण ये है कि राजघराने से ताल्लुक रखने के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी आशा कुमारी बिल्कुल सादा जीवन व्यतीत करती हैं। यही कारण है कि लोगों और पार्टी हाईकमान में उनकी अच्छी पकड़ है। हालाँकि भाजपा प्रत्याशी डी एस ठाकुर से उन्हें कड़ी टक्कर मिलती दिखाई दे रही है।

अपने मत का प्रयोग करने के बाद आशा कुमारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि रुलयाणी सहित पूरे डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र में वोटरों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और निश्चित तौर पर इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।

यहाँ हम आपको ये बता दें कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में आशा कुमारी को भाजपा के डी एस ठाकुर ने कड़ी टक्कर दी थी। पिछले चुनाव में हार-जीत का अंतर केवल 556 वोट का था। इस बार भी आशा कुमारी के सामने भाजपा के डीएस ठाकुर को ही टिकट मिला है। अब देखना होगा कि डलहौज़ी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता किस नेता में अपना विश्वास जताते है ।