चंडीगढ़ से अपने गांव छतराडी पहुंची महिला क्रिकेट खिलाड़ी नैंसी शर्मा ने किया मतदान

चंडीगढ़ से अपने गांव छतराडी पहुंची महिला क्रिकेट खिलाड़ी नैंसी शर्मा , किया मतदान

चंडीगढ़ से अपने गांव छतराडी पहुंची महिला क्रिकेट खिलाड़ी नैंसी शर्मा ने किया मतदान

डलहौजी हलचल (चंबा)  : जिला चंबा के छतराड़ी गाँव की क्रिकेटर नैंसी शर्मा ने अपने गाँव छतराड़ी में आ कर पहली बार मतदान किया।  वह चंडीगढ़ से खास तौर पर अपना मतदान करने की खातिर अपनी प्रैक्टिस को छोड़ कर अपने गाँव छतराड़ी पहुंची और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । मतदान करने के पश्चात् नैंसी शर्मा काफ़ी ख़ुश दिख रही थी। उन्होंने कहा की युवा को बढ़ चढ़ कर इस मतदान महोत्सव में भाग लेना चाहिए क्यूंकि युवा ही इस प्रदेश और देश की नींव हैं ।

उनका कहना है की उन्हें पहली बार मतदान करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में  आपका वोट न केवल आपका सबसे कीमती अधिकार है, बल्कि एक पवित्र कर्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि आइए लोकतंत्र को मजबूत करें। आइए हम हिमाचल प्रदेश को मजबूत भागीदारी करें।