चुनाव से ठीक पहले सामने आये मारपीट के मामलों से भट्टियात की राजनीति में उबाल
चुनाव से ठीक पहले सामने आये मारपीट के मामलों से भट्टियात की राजनीति में उबाल

डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) : चुनावों के दिन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है तो वहीं राजनीतिक मारपीट की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। दोनों घटनाएं जिला चंबा के भट्टियात विधानसभा क्षेत्र से हैं। यहां भाजपा के प्रत्याशी बिक्रम जरयाल जबकि कांग्रेस से कुलदीप पठानिया मैदान में हैं। भाजपा ने कांग्रेस पर भाजपा समर्थकों से मारपीट करने की ओछी राजनीति पर उतरने का आरोप लगाया है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने मारपीट के मामलों में उसके कार्यकर्ताओं के शामिल होने के आरोपों को साजिश बताया है। पहली घटना उपमंडल मुख्यालय चुवाड़ी की मलुंडा पंचायत जबकि दूसरा मामला कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पठानिया को गृह पंचायत का है।
जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी में मारपीट का मामला सामने आया है। कैंथली क्षेत्र के युवक प्रीतम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस थाना चुवाड़ी में शिकायत के आधार पर
नरेश कुमार तथा विनोद कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 341,323,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में पीड़ित युवक ने कांग्रेस समर्थक लोगों पर हमला करने का आरोप लगाया है। युवक के अनुसार उसने कुछ ही समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी तो वहीं इस बात पर चर्चा के दौरान आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना में प्रीतम बुरी तरह घायल हो गया। गत रात मारपीट के बाद आज सुबह जब स्कूली बच्चे स्कूल जा रहे थे उन्होंने घायल अवस्था में पड़े प्रीतम को देखा तथा
मेडिकल के बाद उसको प्राथमिक उपचार के लिए चुवाड़ी अस्पताल लाया गया। उसकी हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रैफर कर दिया गया है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस निम्न स्तर की राजनीति पर उतर आई है तथा क्या इसी प्रकार की घटनाओं को भविष्य में भी अंजाम देने के लिए लोगों से वोट मांग रही है। भाजपा प्रत्याशी बिक्रम जरयाल ने कहा कि भट्टियात ने लंबे समय तक कांग्रेस की सत्ता के दौरान ऐसी हरकतों को झेला है तथा लोग इस बार भी भाजपा की विकास तथा सुशासन की नीति को समर्थन दे रहे हैं। इससे कांग्रेस पार्टी बौखला कर मारपीट कर गुंडागर्दी पर उतर आई है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर मतदाता को अपनी पसंद से वोट करने का अधिकार है तथा जोर जबरदस्ती तथा दबाव डालकर अपने पक्ष में वोट डलवाना इस अधिकार का हनन है।
उधर इस संदर्भ में जब कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पठानिया से बात की गई तो उन्होंने दोनों मामलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की संलिप्तता से इंकार किया। उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल तथा उनके पुत्र अभिमन्यु जरयाल खुद इस साजिश के सूत्रधार हैं। उन्होंने बताया कि भट्टियात में अपनी जमीन खिसकती देख यह नेता पिता पुत्र बौखला कर ऐसी हरकतें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैंथली की भाजपा समर्थित प्रधान के घर में ही मारपीट हुई है तथा मारपीट करने वाले भाजपा के ही लोग हैं, जबकि झूठे आरोप कांग्रेस को बदनाम करने के लिए लगाए जा रहे हैं। इसी कारण घटना के 24 घंटे बाद एफआईआर दर्ज करवाई गई। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को गुमराह न करे क्योंकि भट्टीयात की जनता जानती है कि गुंडागर्दी कौन करता है।
लिहाजा मारपीट के मामलों से अब भट्टियात की राजनीति में चुनाव से ऐन पहले उबाल आ गया है।