नगाली स्कूल के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य और खिलौना बनाने की प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
नगाली स्कूल के बच्चों ने शास्त्रीय नृत्य और खिलौना बनाने की प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : खण्ड स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगाली ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शास्त्रीय नृत्य और खिलौना बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। ग्यारहवीं की छात्रा ऋतिका ने शास्त्रीय नृत्य में जबकि बारहवीं कक्षा के अभिषेक ने खिलौना बनाने की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है।
खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में दो प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर विद्यालय में खुशी की लहर है। अब यह दोनों बच्चे ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में बनीखेत खण्ड का प्रतिनिधत्व करेंगे। विद्यालय के प्रधानाचार्य जगजीत आजाद ने विजेता बच्चों को बधाई दी और जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
इस सफलता का श्रेय प्रधानाचार्य ने सभी अध्यापकों और विजेता बच्चों को दिया है।