पर्यवेक्षक से सीधे कर सकते हैं चुनाव संबंधी शिकायत

पर्यवेक्षक से सीधे कर सकते हैं चुनाव संबंधी शिकायत

डलहौज़ी हलचल (मंडी) : मंडी सदर निर्वाचन क्षेत्र में विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं । यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम, मंडी सदर रीतिका जिदंल ने दी । उन्होंने बताया कि लोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी कोई भी शिकायत सीधे सामान्य पर्यवेक्षक से कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मंडी सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए आईएएस अधिकारी कु0 जी0 सृजना को सामान्य पर्यवेक्षक लगाया गया है ।
उन्होंने बताया कि चुनाव संबंधी शिकायत के लिए आईएएस अधिकारी कु0 जी0 सृजना का मोबाईल नम्बर 80080-11110 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।